Cg Beaking | आंगनबाड़ी में बड़ी लापरवाही, बच्चों को दिया जहरीला खाना, 16 को आनन-फानन में लाया अस्पताल
1 min readBig negligence in Anganwadi, children were given poisonous food, 16 were brought to the hospital in a hurry
महासमुंद। सरायपाली में जहरीला भोजन खाने से 16 बच्चे बीमार हो गए हैं। ग्राम पुटका के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को बच्चों के लिए खाना बनाया गया था, जिसमें छिपकली गिर गई थी। इसी जहरीले खाना को बच्चों को परोसा दिया गया, जिसे खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती किया गया है।
ग्राम पोटका में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार सुबह खाना पकाया गया था, जिसमें सब्जी में छिपकली गिरने के बाद उसे बच्चों को परोस दिया गया। जहरीले सब्जी खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिन्हें आनन-फानन में सरायपाली के सामुदायिक अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। सभी बच्चों की हालत स्थिर है लेकिन आंगनबाड़ी में जहरीले भोजन परोसे जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं।