Chhattisgarh | मुख्यमंत्री का पहला पड़ाव सरगुजा, ट्वीट कर दी दौरे पर निकलने की जानकारी
1 min readSarguja, the first stop of the Chief Minister, tweeted information about going on tour
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से विधानसभा के मैराथन दौरे पर निकल रहे हैं। मुख्यमंत्री का पहला पड़ाव सरगुजा है। दौरे पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री ने ट्विट किया है। मुख्यमंत्री इस दौरान जनता से सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे और अफसरों और जनप्रतिनिधियों का रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे। मुख्यमंत्री का पहला दिन का पड़ा सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा रहेगा, जहां वो कुसमी, शंकरगढ़ और बरियो गांव पहुंचकर लोगों के बीच वक्त गुजारेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी कोशिश होगी कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त लोगों के बीच बिताये। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आप सबसे भेंट-मुलाकात करने निकल रहा हूँ। यह शुरुआत सरगुजा संभाग से हो रही है, कोशिश रहेगी कि आपके साथ अधिक से अधिक समय बिता पाऊँ। आज बलरामपुर जिला के सामरी विधानसभा में कुसमी, शंकरगढ़ और बरियों गांव में रहूँगा।