Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Union Minister Nitin Gadkari reached Chhattisgarh, BJP leaders welcomed at the airport
रायपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार की सुबह लगभग 11.30 बजे रायपुर पहुंचे।
वही, माना विमानतल पर गडकरी का राज्य के लोनिवि सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी गडकरी का स्वागत किया। नितिन गडकरी आज छत्तीसगढ़ को 33 सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी और सीएम भूपेश बघेल परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। 9,240 करोड़ रुपए लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। राजधानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में समारोह का आयोजन होगा।