Announcement of summer vacation in Chhattisgarh, summer vacation will start from this date, state government announced
रायपुर। स्कूलों में गर्मी छुट्टी का आदेश दे दिया गया है। प्रदेश में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए ग्रीष्माकालीन अवकाश शुरू करने का फैसला लिया है।
बता दे कि प्रदेश में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था, लिहाजा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 24 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जायेगी। हालांकि जो विद्यालय एंड लाइन अससमेंट के लिए स्वचेछा से स्कूल आना चाहते हैं। उनका उन विषय में एंड लाइन असेसमेंट दिनांक 25 अप्रैल को किया जायेगा। उसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खोलेंगे।