Betting market hot in IPL match, 3 bookies arrested, bets on match between RCB and ICG
रायपुर। राजधानी रायपुर में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी कर रहे तीन सटोरियों को रायपुर पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के पास से नगदी 1700 रुपये, कैलकुलेटर, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया है। सटोरिये RCB और ICG के बीच हो रहे मैच पर दांव लगा रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मुखबीर से मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को धर दबोचा है। आरोपी विक्की उर्फ देवकरण, प्रकाश अग्रवाल और ऋषि जैन को मामले में पुलिस ने अमलीडीह के ड्रीम होम से गिरफ्तार किया गया है।
