January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | विधायक के बेटे की बात हो या मुख्यमंत्री के पिता की कानून करेगा न्याय, खैरागढ़ जीत के बाद सीएम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

1 min read
Spread the love

Whether it is the MLA’s son or the Chief Minister’s father, the law will do justice, after the Khairagarh victory, the CM held a press conference

रायगढ़। खैरागढ़ उपचुनाव में निर्णायक जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने खैरागढ़ में हुई जीत के बाद लोगों का धन्यवाद किया। इसके साथ प्रदेश में हो रहे तमाम मुद्दों पर भी बात की।

जिले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि घटनाएं घटती है। अपहरण के केस हुई, मारपीट, गांजा, आवैध कारोबारी, नशीले पदार्थ के कारोबारी ये सब घटनाएं हुई है। इन सब में पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्य किया है, चाहे वो विधायक प्रकाश नायक के बेटे की बात हो या फिर ल भूपेश बघेल के पिताजी की बात हो।

पुलिस को काम करने से किसी ने नहीं रोका है और पुलिस ने बहुत तत्परता से कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, ऐसा नहीं है कि कोई बुलडोजर चढ़ा दे। न्याय होना चाहिए, वो भी न्यायालय के द्वारा, जो अपना काम है वो खुद को करना चाहिए, दूसरों के काम मे हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ में उपचुनाव में हुई जीत को लेकर प्रेसवार्ता में कहा कि 8 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई। सेमीफाइनल में बीजेपी बुरी तरह परास्त हुई है, जो वादा हमने किया है वो पूरा करके रहेंगे, निश्चिन्त रहे जनता। इस चुनाव में सबसे ज्यादा अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वो रमन सिंह को हुआ है। अगर जिला बनाने से प्रत्याशी जीतते तो रमन सिंह ने 9 जिला बनाया था। जिला बनाना केवल एक मुद्दा हो सकता है। बीजेपी के आरोप पत्र को जनता ने नकार दिया है। सरकार के साढ़े तीन साल के कामकाज पर खैरागढ़ की जनता ने मुहर लगाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *