January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | विधायक बेटे ने की ट्रक डाइवर और आरक्षक की बेदम पिटाई, खुलेआम गुंडागर्दी

1 min read
Spread the love

MLA son brutally thrashed truck driver and constable, openly hooliganism

रायगढ़। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर ट्रक डाइवर और आरक्षक से मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। ट्रक ड्राइवर मुलायम का आरोप है कि करीब 5-6 लोगों ने त्रिनिटी होटल के सामने ट्रक रूकवाया। उसके बाद मारपीट कर ट्रक में तोड़फोड़ किया है। इस घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ने थाना कोतरा रोड में जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ड्राइवर के साथ ट्रक को थाना के पास ले आई

ट्रक डाइवर ने सुनाई आपबीती –

ट्रक डाइवर मुलायम के मुताबिक उसके थाना पहुंचने के बाद मारपीट करने वाले युवक भी थाने के कैंपस के अंदर पहुंचे और उससे दोबारा मारपीट करना शुरू कर दिया। एक आरक्षक लालजीत राठिया के साथ भी मारपीट की गई है। आरक्षक की आंखों और चेहरे में सूजन आ गई है। इस घटना के बाद कोतवाली थाना में आरोपी सभी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक पुत्र रितिक नायक को थाने में बिठा लिया, लेकिन उसे रात में ही छोड़ दिया गया. घटना के बाद थाना कोतवाली रायगढ़ में आरक्षक और ड्राइवर की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरक्षक लालजीत राठिया और ट्रक ड्राइवर मुलायम यादव दोनों की अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *