January 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Khairagarh By-Election | कांग्रेस दिख रही बाजी मारती, कौन जीतेगा खैरागढ़ ?, उपचुनाव के लिए वोट की काउंटिंग शुरू …

1 min read
Spread the love

Congress seems to be winning, who will win Khairagarh?, counting of votes for the by-election begins…

राजनांदगांव। राजनांदगांव के खैरागढ़ में विधानसभा की एक सीट के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान का आज परिणाम सामने आ जाएगा, जिसके बाद सभी दलों के बीच उपचुनाव को लेकर चल रही खींचतान का आज अंत हो जाएगा। आज परिणाम सामने आने के बाद ये साफ़ हो जाएगा कि खैरागढ़ का किला कौन सी पार्टी भेद पाती है।

आज खैरागढ़ उपचुनाव के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतों की गिनती के स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कुल 21 राउंड में मतों की गिनती होगी, वहीं मतगणना हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। आपको बता दें, 12 अप्रैल को 77.84 फीसदी मतदान हुआ था।

आज शुबह 8 बजे से मतगणना की शुरूआत हो चुकी है। बीज निगम परिसर में मतों की गिनती की जा रही है। माना जा रहा है कि 1 बजे तक जीत के परिणाम के रुझान आने शुरू हो जाएंगे कि जीत का सहरा किसके सर सजेगा।

आपको बता दें कि इस उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने जोर शोर से तैयारियां की थी। काफी सियासत हुई, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगे थे। एक तरफ जहां कांग्रेस की कमान खुद सीएम भूपेश बघेल ने संभाली थी तो वहीँ बीजेपी को दूसरे राज्यों से बड़े नेताओं को बुलाना पड़ा था। अब देखना यह होगा कि क्या सीएम बघेल का जिला फैक्टर काम आता है, कांग्रेस लगातार चौथी बार उप चुनाव जीतने में सफल होगी या बीजेपी इस बार कांग्रेस से गद्दी छीनने में सफल होगी? आज दोपहर तक जनादेश की स्थिति साफ़ हो जाएगी।

शुरूआती रुझान में कांग्रेस ने बाजी मारी –

शुरूआती रुझान में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है। पहले राउंड में 1175 और दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 2500 वोटों से आगे चल रही हैं। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के जिला बनाने की घोषणा के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है। जैसे जैसे राउंड बढ़ते जा रहे हैं बीजेपी पीछे होती नजर आ रही है। भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल और JCCJ से नरेंद्र सोनी दोनों पीछे चल रहे हैं।

किसका होगा खैरागढ़ ? –

आपको बता दें कि इस उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने जोर शोर से तैयारियां की थी। काफी सियासत हुई, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगे थे। एक तरफ जहां कांग्रेस की कमान खुद सीएम भूपेश बघेल ने संभाली थी तो वहीँ बीजेपी को दूसरे राज्यों से बड़े नेताओं को बुलाना पड़ा था। अब देखना यह होगा कि क्या सीएम बघेल का जिला फैक्टर काम आता है, कांग्रेस लगातार चौथी बार उप चुनाव जीतने में सफल होगी या बीजेपी इस बार कांग्रेस से गद्दी छीनने में सफल होगी? आज दोपहर तक जनादेश की स्थिति साफ़ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *