Khairagarh By-Election | खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान के बाद ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में सील, इस दिन आएगा रिजल्ट
1 min readEVM machine sealed in strong room after voting for Khairagarh by-election, result will come on this day
राजनांदगांव। 12 अप्रैल को छुटपुट राजनीतिक घटनाओं के साथ खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। मतदान दल मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीन लेकर देर रात तक राजनांदगांव पहुंचते रहे। ईवीएम मशीन जमा करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। शहर के कौरीनभाठा स्थित कृषि व बीज विकास निगम के परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 16 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी जिसके बाद जीतने वाले प्रत्याशी पर मुहर लग जाएगी। वही, रिटर्निंग ऑफिसर और जिला प्रशासन की निगरानी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 291 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें 77.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
भीषण गर्मी में भी लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बरहाल देखना यह होगा कि जीत का सेहरा किसके सर सजता है। कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम की रखवाली पैरामिलेट्री फोर्स के द्वारा की जा रही है।
आपको बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव में 22 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों को तैनात किया गया था जिसमें 2500 जवानों को तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जो अतिसंवेदनशील और संवेदनशील हैं सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं का उत्साह दिखा और मतदाता मतदान करने पहुंचे।