Big decision of dearness allowance and seventh pay scale will come next week, big news for employees
रायपुर। केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान पर राज्य सरकार अगले हफ्ते फैसला कर सकती है। वही मुख्य सचिव अमिताभ जैन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद मंत्रालयीन कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला टाल दिया है। इसके अलावा तीन अन्य मांगों को मुख्य सचिव ने शत प्रतिशत पूरा करने की बात कही है। इस आधार पर संघ ने सभी कर्मचारियों से बुधवार को काम पर आने का आग्रह किया है।