November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में भूख-प्यास से तेंदुए की मौत, कितना झूठ कितना सच, जानियें यहां …

1 min read
Spread the love

Leopard dies of hunger and thirst in Chhattisgarh, how many lies, how much truth, know here…

धमतरी। जिले के बरारी गांव में कथित तौर पर एक तेंदुआ की भूख-प्यास से मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को बरारी गांव के जंगल में यह तेंदुआ मृत हालत में मिला है। तेंदुए की लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः अत्यधिक गर्मी या लू लगने से उसकी मौत हो सकती है, क्योंकि उसके शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं और ना ही मृत तेंदुआ का अंगभंग हुआ है। ऐसे में वन विभाग के अफसरों ने शिकार की आशंका से इनकार किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण से पर्दा उठेगा।

डीएफओ मयंक पांडेय ने शिकारियों द्वारा मारे जाने की आशंका से किया इनकार पीएम रिपोर्ट में तेंदुआ के मौत का खुलासा होने की बात कही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *