IPL-2022 | छत्तीसगढ़वासियों के लिए आज का दिन खास, शशांक सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन में शामिल, चेन्नई के साथ हो रहा मैच
1 min readToday is a special day for the people of Chhattisgarh, Shashank included in the playing XI of Sunrisers Hyderabad, match with Chennai
रायपुर। IPL-2022 में आज 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेलो जा रहा हैं। आज का मैच छत्तीसगढ़ वासियों के लिए भी ख़ास होगा क्यूंकि अपने ही राज्य के पहले खिलाडी जो इस सीजन में आईपीएल खेल रहा हैं। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीद है। लेफ्ट हेंड बैट्समैन शशांक आज 9 अप्रैल को हैदराबाद की तरफ से जौहर दिखाएंगे। इससे पहले रायगढ़ के शुभम अग्रवाल 2017 में IPL की टीम गुजरात लायंस का हिस्सा थे।
मुंबई में जन्में और पले-बढ़े शशांक का परिवार भिलाई का है। पहले वे वनडे और टी-20 टूर्नामेंट मुंबई की टीम से खेलते थे। दिसंबर 2019 में रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया। छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन ही बना सके।
उसमें 73 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। शशांक दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे हैं। 2019 में राजस्थान रायल्स से उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था। तब तक उनकी पहचान महाराष्ट्र के खिलाड़ी के तौर पर थी। 2020 में भी राजस्थान रायल्स ने उन्हें रीटेन किया, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें कभी मौका नहीं मिला। इस बार उन्हें उम्मीद है कि हैदराबाद की टीम उन्हें जलवा दिखाने का मौका देगी।
नीलामी में पांच खिलाड़ी शामिल हुए थे –
छत्तीसगढ़ से लगभग 20 खिलाड़ियों ने IPL नीलामी में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे थे। इसमें से केवल पांच खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए। इन सभी खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इनमें शशांक के अलावा छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल थे। हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, जबकि अन्य चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए थी।
साल 2017 से कोई नहीं खेल पाया IPL –
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार IPL ऑक्शन तक का सफर तय कर रहे हैं। लेकिन उनमें से प्लेइंग इलेवन में सिर्फ शुभम अग्रवाल शामिल हो सके थे। 2017 में छत्तीसगढ़ से रायगढ़ जिले के खिलाड़ी शुभम अग्रवाल को गुजरात लॉयंस ने टीम में शामिल किया था। उन्होंने IPL के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से अब तक प्रदेश के एक भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।