December 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Rahul Gandhi’s Sarcasm On PM Modi | बढ़ती महंगाई का देश में होगा बहुत भयंकर असर, मोदी सरकार को राहुल गांधी ने लपेटा

1 min read
Spread the love

Rising inflation will have a terrible effect in the country, Rahul Gandhi wrapped up Modi government

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं।

नतीजा बहुत ही भयंकर होगा –

जो आने वाला है, वह आप ने अपनी जिंदगी में देखा भी नहीं होगा। इस देश को रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी वह टूट गई है। इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीजी अगले 2 से 4 साल के अंदर आएगा। और वह नतीजा बहुत ही भयंकर होगा।

2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना –

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत को बांटा गया है। भारत पहले एक देश हुआ करता था। अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी। अभी मत मानो मेरी बात। 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना।

सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही –

जैसे रूस यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है। उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है। जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है। मगर सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है। अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला खराब होगा तो आप जवाब नहीं दे पाओगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *