January 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In CG | युवक की दो दिन पुरानी लाश संदिग्ध हालत में मिली, शव में लगी चीटियाँ ….

1 min read
Spread the love

Two days old dead body of young man found in suspicious condition, ants in dead body.

बिलासपुर। न्यायधानी में युवक की दो दिन पुरानी लाश संदिग्ध हालत में मिली है। उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव पुराना होने के कारण उसमें चींटिंयां लग गई थी। घटना तारबाहर क्षेत्र की है।

TI शीतल सिदार ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि व्यापार विहार स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय के पास युवक की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी है। मौके पर पहुंचे तो शव औंधे मुंह पड़ा था। पुलिस ने पलटा कर देखा, तब उसके शरीर और चेहरे में चींटियां चढ़ गई थी। शव से बदबू भी आने लगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि लाश दो दिन पुरानी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चेहरे पर चोट के निशान –

युवक के चेहरे में चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि खून निकलने और लाश पुरानी होने के कारण ही उसमें चींटिंयां चढ़ गई थी। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। TI शीतल सिदार का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने और उसका रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

युवक की हुई पहचान, जानकारी जुटा रही पुलिस –

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान कार्रवाई कराई, तब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि मृतक युवक को लोग नाम कल्लू नाम से जानते थे और वह आसपास की दुकानों में काम करता था। पुलिस व्यापारियों से पूछताछ कर युवक के परिजनों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में शिफ‌ट करा दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *