Cg Breaking | कर्मचारियों को सीएम से मिलेगा जल्द ही बड़ा तोहफा, DA कब बढ़ेगा ?, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी !
1 min readEmployees will soon get a big gift from CM, when will DA increase?, Chief Minister informed!
रायपुर। राज्य के कर्मचारियों को सीएम जल्द ही बड़ा तोहफा मिलेगा है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी को लेकर किये मांग पर कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का तोहफा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग उनके पास है, वो अधिकारियों से चर्चा कर इस संदर्भ में जल्द ही कोई निर्णय लेंगे।
आपको बता दें केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, लिहाजा आज सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बघेल के सामने कर्मचारी संगठनों ने पूरजोर तरीके से महंगाई भत्ता की बढोत्तरी की मांग की।
आप लोग हमको सम्मान करने के लिए बुलाये हैं या फिर मांग पूरा कराने के लिए। आपलोग मांग ही आज रख लीजिये। आपलोगों के चेहरे पर आज जितनी खुशी मुझे सम्मान देने वक्त थी, उससे कहीं ज्यादा खुशी मांग को लेकर आ रही है, लेकिन मैं आपलोगों को निराश नहीं करूंगा, वित्त विभाग मेंरे पास है, मैं वित्तीय भार का आकलन कर जल्द बहुत जल्द आपको महंगाई भत्ता का तोहफा दूंगा।
मुख्यमंत्री का आज कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की तरफ जोरदार स्वागत किया गया। रायपुर के इंद्रांवत भवन के ओपन गार्डन में मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कर्मचारी संगठनों की तरफ से स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को अभूतपूर्व निर्णय बताया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री इस एक निर्णय से लाखों का कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो गया है, उन्हें अब बुढ़ापे की कोई चिंता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर संगठन ने अपनी अपनी समस्या बतायी है, उसका भी निराकरण जरूरी है। मुख्यमंत्री कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंडोर स्टेडियम के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि सभी की समस्याओं का निराकरण हमें करना है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों ने कोरोना काल में काफी मेहनत की है।