New Variant Of Corona | काफी पावरफुल है कोरोना का नया XE वेरिएंट, भारत में इसे लेकर वैज्ञानिकों की राय, जानिए यहां ..
1 min readThe new XE variant of Corona is quite powerful, the opinion of scientists about it in India, know here ..
नई दिल्ली। कोरोना का कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। अब कोरोना का नया XE वैरिएंट दुनिया में कहर मचा सकता है। यूके में मिले इस वैरिएंट के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे दुनिया के लिए नया खतरा बताया है। इस वैरिएंट को ओमिक्रान का नया वर्जन माना जा रहा है। XE वैरिएंट को अभी तक का कोरोना का सबसे पावरफुल वैरिएंट करा जा रहा है।
टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (टीआईजीएस) के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा, “कोरोना का नया सब वैरिएंट XE पहली बार जनवरी के मध्य में सामने आया। लेकिन मेरा मानना है कि इसके लिए हमे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अभी तक दुनिया भर में इसके केवल 600 मामले सामने आए हैं, लेकिन हमें इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस के किसी भी प्रकार की तुलना में XE सब वैरिएंट बाकी सभी से ज्यादा संक्रामक है। ऐसे में WHO ने दुनिया को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
राकेश मिश्रा आगे कहते हैं कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि यह कोरोना की लहर पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, “इस समय कोई संकेत मौजूद नहीं है कि यह नया संस्करण इतना मजबूत है कि यह लहर पैदा कर सकता है। हमें इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा कि इसके संक्रामक होने का परिणाम क्या निकलेगा?
डॉ मिश्रा ने इस बात पर भी जोर दिया कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी सुरक्षा उपाय करना महत्वपूर्ण है। “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज का एक निश्चित वर्ग यह घोषणा करने के लिए उत्सुक है कि महामारी खत्म हो गई है। लोगों को मास्क का उपयोग करके, नियमों के अनुसार टीके लगाने और जहां कहीं भी अनुमति हो, वहां बूस्टर लगाने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अनावश्यक क्लस्टरिंग से बचना चाहिए।