Ajay Chandrakar Viral Tweet | मरने की सोच रहे भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, ट्विटर पर दी जानकारी …
1 min readFormer BJP minister Ajay Chandrakar, who is thinking of dying, gave information on Twitter …
रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर मरने की सोच रहे हैं। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का एक अजीबो-गरीब ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर एक ट्वीट किया था। दो दिन पहले किये इस ट्वीट के जवाब अजय चंद्राकर ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट किया है।
अजय चंद्राकर ने लिखा है कि …
छत्तीसगढ़ के लोग, खासकर हर स्तर के जन-प्रतिनिधि स्वस्थ और दीर्घायु रहें… अभी की कांग्रेस सरकार में “तथाकथित विकास” करवाने के लिए आदमी का मरना जरूरी है… छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मैं मरने की सोच रहा हूं…
छत्तीसगढ़ के लोग, खासकर हर स्तर के जन-प्रतिनिधि स्वस्थ और दीर्घायु रहें…
अभी की कांग्रेस सरकार में "तथाकथित विकास" करवाने के लिए आदमी का मरना जरूरी है…
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मैं मरने की सोच रहा हूं… @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh @plpunia @blsanthosh pic.twitter.com/syWsEQgCiZ— Ajay Chandrakar (Modi Ka Parivar) (@Chandrakar_Ajay) April 2, 2022
दरअसल कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर घोषणापत्र में कई वादे किये हैं। जीत के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़- छुईखदान-गंडई को जिला बनाने, साल्हेवारा को पूर्ण तहसील व जालाबांधा को उप तहसील बनाने और देवव्रत सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने का वादा किया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी काफी आक्रामक रही है। खासकर रमन सिंह ने नये जिले की घोषण के वादे को असंभव बता दिया था।
कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया। अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे? देवव्रत सिंह जी जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं। twitter.com/bhupeshbaghel/…
कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान,गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया।
अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे?
देवव्रत सिंह जी जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं। https://t.co/tdDn3BOO7d
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 31, 2022
जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि…..
डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं..रुकेगा नहीं” यहाँ 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है, आदिवासियों की जमीन वापस होती है. फिर 24 घंटे तो बहुत हैं.. आप बस देखते जाएँ. जिला भी बनेगा, बनकर रहेगा. स्वस्थ रहें मस्त रहें
डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं..रुकेगा नहीं”
यहाँ 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है, आदिवासियों की जमीन वापस होती है.
फिर 24 घंटे तो बहुत हैं.. आप बस देखते जाएँ.
जिला भी बनेगा, बनकर रहेगा.
स्वस्थ रहें
मस्त रहें https://t.co/irUE9KvsLE— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 31, 2022
आपको बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 12 को वोटिंग होगी, जबकि 16 को चुनाव परिणाम आयेगा। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बार खैरागढ़ उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा की तरफ से कोमल जंघेल को टिकट दिया गया है, जबकि कांग्रेस से यशोदा वर्मा चुनाव मैदान में हैं।