Allowance Of Employees | कैबिनेट बैठक में 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी, केंद्र सरकार कर्मचारियों को देगी तोहफा
1 min readPreparations to increase dearness allowance by 3% in cabinet meeting, central government will give gifts to employees
रायपुर। केंद्र सरकार एक बार फिर अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार 03 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है।आज मोदी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बढ़े हुए DA को लेकर फैसला लिया जायेगा। बढ़े महंगाई भत्ता का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 01 जनवरी 2022 से मिलेगा। आज इस बारे में अधिकारिक ऐलान हो सकता है। इस ऐलान से देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। महंगाई की मार से बचने के लिए सैलरी और पेंशन में यह कंपोनेंट जोड़ा गया है।
महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अप्रैल महीने में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकता है। पहले ये ऐलान होली के पहले होने की उम्मीद थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि आज इस पर फैसला हो सकता है। जनवरी से महंगाई भत्ता का ऐलान होगा, लिहाजा अप्रैल माह की सैलरी ना सिर्फ बढ़ी हुई मिलेगा, बल्कि एरियर के बारें भी सरकार ऐलान कर सकती है।
केंद सरकार अभी अपने कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता दे रही है, उसे 34 फीसदी कर दिया जायेगा। इस ऐलान से 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को अगर बढ़े महंगाई भत्ता का फायदा मिलता है तो मार्च की सैलरी से नये डीए को जोड़कर भुगतान किया जायेगा। केंद्रीय कर्मचारीयों का महंगाई भत्ता बढ़ा तो 73440 से लेकर 2.32, 15220 रूपये तक के एरियर का लाभ मिलेगा।