November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Bhoramdev Festival | भोरमदेव महोत्सव का आगाज, बाबा का महा-अभिषेक, छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड गीतों से भरी होगी शाम

1 min read
Spread the love

Bhoramdev Festival begins, Baba’s Maha-Abhishek, evening will be full of Chhattisgarhi and Bollywood songs

कबीरधाम। आज से 2 दिन से भोरमदेव महोत्सव का आगाज हो गया हैं। वही मंदिर में सुबह-सुबह विशेष पूजा व अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया और 01 हजार नामों से सहर्षाचन, रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती हुई है। इस दौरान जय भोले, बम बम भोले की गूंज उठी। इसके साथ ही नवीन ध्वजारोहण गुम्बज में किया गया।

वही, आज का दिन काफी विशेष है और बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा है। अपने भोले के दर्शन पाने के लिए भक्त दूर-दूर से आ रहे हैं। वही महोत्सव को देखने के लिए भी काफी उत्साह लोगों में है।

प्रधान पुजारी अशीष शास्त्री ने बताया –

वही, भोरमदेव मंदिर के प्रधान पुजारी अशीष शास्त्री ने बताया कि भोरमेदव मंदिर में प्रत्येक वर्ष होली के बाद तेरस और चौदस को बाबा भोरमदेव शिव जी के लिए विशेष दिन रहता है। प्राचीन काल से इन तिथियों के दिन मंदिर में विशेष अनुष्ठान और दिव्य श्रृंगार सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान होते है। यहां प्राचीन काल से मंदिर के समीप स्थानीय मेला का आयोजन भी होते आया है, जो समय के साथ-साथ स्थानीय मेला अब महोत्सव का स्वरूप ले लिया है। इन दो दिनो में मंदिर में बाबा भोरमदेव शिव जी का विशेष अनुष्ठान और दिव्य श्रृंगार सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान होते है।

उन्होंने बताया कि प्रात: काल बाबा भोरमदेव का महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहर्षाचन, रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती हुई है। वही, दूसरे पहर शायम काल में सहत्रधारा से महाभिषेक, श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान गंगाआरती की जाएगी। वही, इस उत्सव में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं को आगमन हुआ है। कोई पर्यटक के रूप में शामिल होते है तो कोई श्रद्धालु के रूप में शामिल हुए हैं।

बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित बिखेरेगी आवाज का जलवा –

आज महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को सारेगामा फेम सिंगर ऐश्वर्या पंडित व छत्तीसगढ़ी सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी अपने संगीत से समा बांधेंगे। वही महोत्सव के लिए सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया है। साथ ही भोरमदेव मंदिर में भी भारी भीड़ देखी जा रही है, जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां की है, जो खास तौर पर देखी जा सकती है।

31 मार्च का कार्यक्रम –

इंडियन आईडल सेलीब्रीटी और बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत से महोत्सव का मंच सजने जा रहा है। यह पूरी टीम 31 मार्च को मंच पर परफॉर्म करेगी। इससे पहले अनुष्का बनर्जी व नचिकेत लेले ने एक वीडियो जारी किया और कवर्धा आने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *