April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Accident In PRSU Ground | रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में दर्दनाक हादसा, एक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, कार चलाना सीख रही थी लड़की

Spread the love

Traumatic accident in Ravi Shankar University ground, one death, 3 seriously injured, girl was learning to drive a car

रायपुर। राजधानी के रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में दर्दनाक हादसा हुआ है। कार चलाना सीख रही युवती की लापरवाही से एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार युवती कार सीख रही थी। इसके लिए वह रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान आई थी। इस दौरान युवती कार से अपना नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराया। हादेस में कार में सवार एक की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर है।

मामले की सूचना पर सरस्वती नगर थाना क्षेत्र पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में अक्सर लोग कार बाइक सीखने के लिए आते हैं, इसके अलावा मैदान पर रोजाना क्रिकेट, बॉलीवॉल समेत अन्य खेल मैदान में खेले जाते हैं। इस बीच मैदान में कार के अनियंत्रित होने बड़ा हादसा हो गया है। अभी तक मृतक और घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *