January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

High Court Order In CG | बहुचर्चित किशनपुर हत्याकांड का मामला गया सीबीआई के हाथ, हाईकोर्ट का आदेश, 2018 में हुई थी दिल दहला देने वाली हत्या

1 min read
Spread the love

The case of the famous Kishanpur murder case went to the hands of the CBI, the order of the High Court, there was a heart-wrenching murder in 2018

महासमुंद। छत्तीसगढ़ बहुचर्चित किशनपुर हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी। बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में साल 2018 में हुए बहुचर्चित हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें हाईकोर्ट ने किशनपुर हत्याकांड मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। 31 मई 2018 को योगमाया साहू, चैतन्य साहू, तन्मय साहू ,कुणाल साहू की हत्या हुई थी। जघन्य हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस मामले में अभी महासमुंद पुलिस 05 व्यक्ति को रिमांड पर लिया है।

बताते चले कि मृतक के पिता बाबूलाल साहू के वकील राघवेंद्र प्रधान ने हाई कोर्ट में CBI जांच के लिए अपील की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रथम बेंच जज गौतम भादुड़ी की बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, महासमुंद जिले के पिथौरा उप-स्वास्थ्य केंद्र करने में पदस्थ महिला कर्मचारी और उसके पति के साथ 2 मासूमों की साल 2018 में निर्मम हत्या कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र बरिहा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सभी जेल में है और मामला न्यायालय में चल रहा है। लेकिन इस हत्याकांड में और कई लोगों के शामिल होने, पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *