January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sad News For CG | नही रहें छत्तीसगढ़िया फ़िल्म डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा, कलाकार बिरादरी सहित प्रशंसकों में शोक

1 min read
Spread the love

No more Chhattisgarhia film director Kshmanidhi Mishra, fans including artist fraternity mourn

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा का आज तड़के निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शंकर नगर स्थित निवास में अंतिम सांस ली। उनके निधन से प्रदेश के कलाकार बिरादरी के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

बतक़ दे कि क्षमानिधि मिश्रा बहुआयामी कला के धनी थे। वह फिल्मों का निर्देशन करने के साथ ही प्रोडक्शन और गायक के तौर पर भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। क्षमानिधि मिश्रा ने ऑटो वाला भाटो, भंवर, मोर संग चल मितवा, लेड़गा नंबर 1, मयारू भौजी जैसी कई फिल्में बनाई हैं। उन्होंने अपना सिक्का अभिनय में भी जमाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *