January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sukma News | 28 जवानों को आनन-फानन में लाया गया अस्पताल, आखिर क्यों है सभी अस्पताल में भर्ती, जानिए यहां …

1 min read
Spread the love

28 soldiers were brought to the hospital in a hurry, after all, why are all hospitalized, know here …

सुकमा। जिले से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित चिंतागुफा कैंप में आज सुबह सीआरपीएफ 150वी के 28 जवान फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिसके बाद सभी जवानों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जगरगुंडा मार्ग पर स्थित चिंतागुफा कैम्प जहां सीआरपीएफ 150वीं की सी कंपनी तैनात है। आज सुबह अचानक सीआरपीएफ 150 वी के 28 जवानों को उल्टी की शिकायत होनी शुरू हुई। जिसके बाद तत्काल जवानों का प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहाँ 12 जवानों को फिल्ड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है और बांकियों को छुट्टी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं। वहीं कमाण्डेन्ट राजेश यादव ने जांच के आदेश दिए है। जवानों को किस कारण बीमार हुए है, अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नही आई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *