CG BREAKING | खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा ने खेला इस नाम पर दाव, प्रत्याशी के नाम का ऐलान
1 min readBJP played stake in this name for Khairagarh by-election, announced the name of the candidate
रायपुर। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पूर्व विधायक कोमल जंघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने कल यशोदा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लोधी बाहुल्य वोटर्स वाले खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष यशोदा वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं जोगी कांग्रेस ने नरेंद्र सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया था। ये पूर्व में जोगी कांग्रेस की ही सीट थी, जहां से देवव्रत सिंह चुनाव जीते थे। लेकिन विधायक की मृत्यु के बाद खाली हुई खैरागढ़ की सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान कार्य होना है। इससे पहले नामांकन की अंतिम तारीख 24 मार्च तय है। कांग्रेस द्वारा महिला को पत्याशी बनाए जाने के बाद अब चर्चा है कि बीजेपी भी डोमेश्वरी जंघेल पर दांव खेल सकती है। वैसे बीजेपी के पास विक्रांत सिंह और कोमल जंघेल का भी चेहरा मौजूद है। दोनों ही प्रमुख दलों के बाद बात अगर जोगी कांग्रेस की करें तो जोगी कांग्रेस में 21 मार्च को हुई बैठक में नाम तय तो कर लिया गया मगर दोनों दलों के रूख के बाद ऐलान की तैयारी की जा रही है।