Petrol-Diesel Price Today | लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने तोड़ी आम आदमी की कमर, ऐसे जानें अपने शहर में दाम
1 min readFor the second consecutive day, the increased prices of petrol and diesel broke the back of the common man, know the price in your city like this
डेस्क। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के बाद बीते दिन से पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलनी बंद हो गई थी। आज एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मालूम हो कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन महीनेभर से चल रही जंग का असर दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर भी पड़ा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव आ सकता है। 10 मार्च को आए नतीजों के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने लगीं।
उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के भाव 111.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं, जबकि एक लीटर डीजल 95.85 रुपये में बिक रहा है. देश के एक और महानगर कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसके अलावा, चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये प्रति लीटर व डीजल की 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जनता को बड़ी राहत दी थी। सरकार ने सीधे एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दी थी। केंद्र के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार समेत लगभग सभी राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट के दाम में कटौती कर दी थी। इसके बाद कई महीनों तक पेट्रोल डीजल के रेट्स नहीं बढ़ाए गए।
रसोई गैस के दामों में भी हो चुका है इजाफा –
वहीं, रसोई गैस ग्राहकों को भी बीते दिन बड़ा झटका लगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक झटके में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में रसोई गैस की कीमत 1,047.50 रुपये हो गई। इसी तरह देश के अधिकतर प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के करीब पहुंच गई है।
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव –
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें –
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। हालांकि, भारत में नवंबर से दाम स्थिर ही हैं।