Sad News | MC Tod Fod का निधन, गली बॉय फिल्म में इंडिया 91 ट्रैक किया था रैप, रणवीर-सिद्धांत ने जताया शोक
1 min readMC Tod Fod passed away, rapped India 91 track in Gully Boy, Ranveer-Siddhant expressed grief
मुंबई। गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का निधन हो गया है। धर्मेश की मौत की जानकारी उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीडिया पर दी थी। धर्मेश की मौत किस वजह से हुई, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है।
धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे, जिन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए पहचाना जाता है। वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।
24 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया –
रैपर महज 24 साल के थे कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इतनी कम उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से रैपर के फैंस शॉक में हैं। फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि धर्मेश परमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, जोया अख्तर ने भी धर्मेश की मौत पर दुख जताया है।
धर्मेश के बैंड ने उन्हें दिया ट्रिब्यूट –
धर्मेश के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना आखिरी gig परफॉर्म किया। आपको वहां होना चाहिए था, लाइव म्यूजिक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए। तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जरिए जिंदा रहोगे।’