Chhattisgarh | अब नए नाम से जानें जाएंगे वन विभाग के मैदानी संरचना में कार्यरत कर्मचारी, पढ़ें पूरी खबर
1 min readNow the employees working in the field structure of the Forest Department will be known by the new name, read the full news
रायपुर। वन विभाग के मैदानी संरचना में कार्यरत वन रक्षक/बीटगार्ड, वनपाल, उप वन क्षेत्रपाल और वन क्षेत्रपाल के पदनाम में संशोधन किया गया है। इन सभी मैदानी कर्मचारी अब ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय द्वाराइस संबंध में संशोधित पदनाम के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार वन रक्षक/बीटगार्ड अब बीट फारेस्ट ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे।
इसी प्रकार वनपाल अब सर्किल फारेस्ट ऑफिसर, उप वन क्षेत्रपाल, सीनियर सर्किल फारेस्ट ऑफिसर और वन क्षेत्रपाल, रेंज फारेस्ट ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे।