January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Sucide In Cg | एसईसीएल के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा कुछ ऐसा …

1 min read
Spread the love

SECL’s Revenue Inspector hanged himself, wrote something like this in the suicide note…

बिलासपुर। एसईसीएल के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिरमिरी में पोस्टेड रेवेन्यू इंस्पेक्टर बीमारी की वजह से छुट्टी पर चल रहे थे, और दो ही दिन पहले अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। सरकण्डा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सरकंडा इलाके के विजयापुरम में रहने वाले श्यामलाल पनिका एसईसीएल में राजस्व निरीक्षक थे। उनकी चिरमिरी क्षेत्र में पोस्टिंग थी, जहां एसईसीएल कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। बीते चार मार्च को तबीयत खराब होने पर उन्हें बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 14 मार्च को डिस्चार्ज होने के बाद वे विजयापुरम में थे।

आज सुबह उनका बेटा आशीष काम से बाहर गया था। लौटकर देखा तो पिता फांसी पर लटके हुए थे बेटे ने घटना की जानकारी परिवार वालों के साथ पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में अपने आत्महत्या के पीछे किसी की गलती नहीं होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *