November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Coronavirus Vaccine For Kids | भारत में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन शुरू, 2008 से 10 के बीच जन्में बच्चें लगवा सकेंगे वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1 min read
Spread the love

Vaccination of 12 to 14 year old children started in India, children born between 2008 to 10 will be able to get the vaccine, register like this

नई दिल्ली। भारत में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन आज से शुरू हो गया हैं।। 16 मार्च से ही, 60 और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग टीके की एहतियाती तीसरी डोज ले सकेंगे। पहले इस आयु वर्ग के उन्हीं लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी, जो गंभीर रोगों से पीड़ित थे। अब प्रिकॉशन डोज के लिए को-मॉर्बिटी यानी गंभीर रोगों की शर्त को हटा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने वैज्ञानिकों से विचार विमर्श के बाद 12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। वहीं, 15+ के लिए पहले से ही चल रहे अभियान के तहत टीका लगता रहेगा। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की थी।

कौन से बच्‍चों को लगेगा टीका? –

केंद्र ने बताया है कि टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए।

बुधवार को टीका लगवाना है, तो जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की न हो।

देश में 12 से 14 साल के 7.11 करोड़ बच्चे हैं।

कहां और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन? –

पहले की तरह इन बच्चों को भी कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का नाम दर्ज हो सकता है।

15 साल से ज्यादा के किशोरों की तरह इन्हें भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।

कौन सी वैक्सीन लगेगी? –

इन बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई. कंपनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगेगी।

दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी।

बचाव में यह 90% कारगर है।

इसका ट्रायल बीटा और डेल्टा वेरिएंट पर हुआ है।

अब बच्‍चों को स्‍कूल भेजने में नहीं हिचकेंगे पैरेंट्स –

बच्चों के स्कूल शुरू होने और जून में कोरोना के चौथी लहर की आशंका के बीच आई इस गुड न्यूज का सभी ने स्वागत किया। स्कूल खुलने के बावजूद बहुत से पैरेंट्स अभी बच्चों को स्कूल भेजने से हिचक रहे थे। देश में 15 साल और इससे बड़े किशोरों को 3 जनवरी से कोवैक्सिन टीका लगना शुरू हुआ था और इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लगभग पूरा होने वाला है। देश में पिछले साल 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। उसी साल 1 मार्च से बुजुर्गों और गंभीर रोगों से पीड़ित 45+ लोगों का नंबर आया था। फिर 1 अप्रैल 2021 से सभी 45+ लोगों को टीका लगना शुरू हुआ था। 1 मई से 18+ लोगों की बारी आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *