January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | अवैध कच्ची शराब निर्माण व बिक्री से बढ़ी परेशानी, युवाओं पर मंडराया नशे का खतरा, बड़ी संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीण

1 min read
Spread the love

Illegal raw liquor manufacturing and sale increased trouble, the danger of intoxication hovered over the youth, a large number of villagers reached the police station

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी छत्तीसगढ़ में कई ऐसे स्थान है, जहां पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है। अवैध रूप से निर्माण करने के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों का उपयोग किया जा रहा है। इस तरह के अवैध कार्य से परेशान होकर बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोसमसरा के ग्रामीण थाना राजादेवरी पहुंचे और थाना प्रभारी से अपनी शिकायत की।

बता दे कि थाना प्रभारी को आवेदन देने महिला समूह युवा क्लब और सभी ग्रामीण पहुंचे। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है। इस कारण से गांव का माहौल भी काफी खराब हो गया है। जल्द से जल्द निर्माण को रोकना होगा वरना गांव की युवा पीढ़ी भी नशे का शिकार हो जाएगी। इसकी साथ शराब सेवन करने वालों पर स्वास्थ्य का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल इस मामले पर कार्यवाही की मांग की है।

विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि शराब के अवैध कारोबार पर हर थाना के क्षेत्र में तत्काल कार्यवाही की जाए। वहीं अवैध निर्माण पर रोक भी लगा दी गई है लेकिन फिर भी अधिकारियों के नाक के नीचे से इस तरह के निर्माण हो रहे हैं। इस अवैध निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए कोसमसरा के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *