November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

The Kashmir Files Tax Free | किसी मूवी को टैक्स फ्री करने का क्या होता है मतलब ?, कितनी मिलती है दर्शकों को राहत …!

1 min read
Spread the love

What is the meaning of making a movie tax free?, How much relief to the audience…!

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। क्रिटिक की तरफ से भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म रिलीज होने के बाद कई राज्यों में इसको लेकर टैक्स फ्री मांग की जा रही है। टैक्स फ्री होने पर टिकट काफी सस्ता हो जाता है। आपको बता दें कि कई राज्यों में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है और अन्य राज्यों में इसको टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है।

टैक्स फ्री करने का क्या होता है मतलब? –

सिनेमाघरों में आप जिस भी फिल्म की टिकट लेते हैं दरअसल उसके दो हिस्से होते हैं, जिसमें सबसे पहला हिस्सा बेस प्राइस का आता है। दूसरा हिस्सा टैक्स है जो टिकट पर लगता है। हर फिल्म की टिकट का बेस प्राइस फिल्म का बजट तय करता है। वहीं टिकट पर जो टैक्स लगता है उस टैक्स को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच स्टेट जीएसटी और सेंट्रल जीएसटी के रूप में बांट लिया जाता है। फिल्मों के टिकट के लिये 2 टैक्स स्लैब हैं। अगर आप 100 रुपये तक के टिकट लेते हैं तो इसपर 12 फीसदी व इससे अधिक के टिकट पर 18 फीसदी का टैक्स लगता है।

टैक्स फ्री होने पर कितनी राहत मिलती है –

जब कोई फिल्म राज्य द्वारा टैक्स फ्री घोषित की जाती है तो वो पूरे टिकट में राज्य जीएसटी का हिस्सा माफ कर देती है। आम तौर पर सिनेमाघरों में टिकट की कीमत सौ रूपये से अधिक की होती है। अगर टिकट का बेस प्राइस 400 रुपये का है तो सभी टैक्स लगाकर टिकट 464 रुपये का होगा। वहीं टैक्स फ्री होने पर टिकट पर 436 रुपये देने होंगे। इससे दर्शकों के 36 रुपये बचेंगे। सेंट्रल जीएसटी के तौर पर टैक्स दर्शकों को देना ही होता है।

इससे पहले भी कई फिल्में हो चुकी हैं टैक्स फ्री –

इससे पहले भी कई राज्‍यों में कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया जा चुका है। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को कई राज्यों की सरकार ने टैक्स फ्री किया था। वहीं, यूपी ने भी अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ को टैक्स फ्री घोषित किया था।

7 राज्यों में ट्रैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म –

अब तक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सात राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा फिल्म कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व गोवा में भी टैक्स फ्री हो चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार ने तो प्रदेश की सभी पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए छुट्टी का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *