Cg Dismissed Breaking | 3 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया बर्खास्त, आख़िर क्या हुआ ऐसा ?, पढ़ें पूरी खबर !
1 min read3 constables were sacked by the superintendent of police, what happened after all?, read the full news!
बलौदाबाजार। ड्यूटी में बार-बार अनुपस्थित रहकर अनुशासनहीनता बरतने वाले 3 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
आरक्षक विमल कुमार टंडन 200 दिन से अधिक, आरक्षक सत्यप्रकाश अनंत 250 दिन से अधिक और घनश्याम ध्रुव 517 दिनों से ड्यूटी से गैरहाजिर थे। लंबे समय तक गैरहाजिर रहने के कारण इन तीनों आरक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश दिया गया था। इसके बाद तीनों आरक्षकों के आदतन गैरहाजिर रहने एवं ड्यूटी के प्रति लगातार अनुशासनहीनता बरत जाने पर तीनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।