Cg Big News | 8 साल की बच्ची नौकरानी बनाकर करा रहे थे काम, CISF दंपति ने मासूम को जमकर पीटा
1 min read8-year-old girl was working as a maid, CISF couple thrashed the innocent
कोरबा। कोरबा में CISF में पोस्टेड जवान और उसकी पत्नी द्वारा एक 8 साल की आदिवासी बच्चीं को झाड़ू से बुरी तरह से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मासूम बच्ची घर छोड़कर भाग गयी थी, जिसका चाईल्ड लाइन के सदस्यों से मुलाकात होने के बाद इस गंभीर प्रकरण पर पुलिस में FIR दर्ज कराया गया है।
पूरा घटनाक्रम दर्री थाना क्षेत्र के सीआईएसएफ के फॉयर कालोनी की है। बताया जा रहा है कि यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में संदीप उरांव और उसकी पत्नी जगरानी खाखा कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक CISF में पदस्थ दंपति ने 27 फरवरी 2022 को झारखंड के गुमला गये हुए थे। यहां गरीब आदिवासी परिवार की एक 8 साल की आदिवासी बच्चीं को पढ़ाने लिखाने के नाम पर संदीप उराव और उसकी पत्नी अपने साथ कोरबा ले आये थे। कोरबा में बच्ची को लाने के बाद ये दंपति उस बच्ची के साथ नौकरो की तरह व्यवहार कर उससे ना केवल घर का काम करवाया करते थे,बल्कि उनकी तीन साल की बच्ची की देखरेख का जिम्मा भी 8 साल की मासूम को दे दिया गया था। 8 मार्च को दंपति कही बाहर गये हुए थे, वापस लौटने के बाद घर का काम पूरा नही होने पर बच्ची पर दंपति का गुस्सा फूट पड़ा।
गुस्से में संदीप उरांव की पत्नी जगरानी खाखा ने बच्ची की झाड़ू से बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी। इस घटना से सहमी बच्ची 9 मार्च की सुबह घर छोड़कर भाग गयी थी। दर्री बस स्टैंड में भटक रही मासूम पर एक शख्स की नजर पड़ी, उसने बच्ची से घर का पता पूछने की कोशिश की, लेकिन बच्ची कुछ भी सही ढंग से बता पाने में असमर्थ थी, लिहाजा उस शख्स ने बच्ची के संबंध में डायल 112 को जानकारी दी, जहां से पुलिस की टीम ने बच्ची को सुरक्षित ढंग से चाईल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
घटना से सहमी बच्ची से करीब 2 दिन बाद जब चाईल्ड लाईन के सदस्यों ने काउंसलिंग कर हकीकत जानने का प्रयास किया तो उनके भी होश उड़ गये। चाईल्ड लाईन की अनुराधा ने इस मामले की शिकायत दर्री थाना में दर्ज कराई है। जिस पर दर्री पुलिस ने सीआईएसएफ में पदस्थ दंपति के खिलाफ धारा 323,370,75 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस खुलासे के बाद जहां अब बच्ची को उसके घर सुरक्षित पहुंचाने की तैयारी की जा रही है, वही पुलिस जल्द ही सीआईएसएफ में पदस्थ दंपति की गिरफ्तारी करने की तैयारी में है।