Cg Big News | अग्रवाल ब्रदर्स के ठिकानों पर 04 दिनों तक चली लंबी आयकर विभाग की रेड, अब आया रिजल्ट, पढ़ें पूरी खबर
1 min readThe raid of the Income Tax Department lasted for 04 days at the bases of Agarwal Brothers, now the result has come, read the full news
कबीरधाम। अग्रवाल ब्रदर्स के यहां 04 दिनों तक चली लंबी रेड की कार्यवाही आखिरकार खत्म हो गई है। आयकर विभाग की टीम को इनके पास से करोड़ों के शोर कई दस्तावेज मिले हैं, जो टैक्स चोरी को साबित करती हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 09 मार्च की सुबह सवा 7 बजे ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल और विनोद अग्रवाल के बंगले में छापेमारी की थी।
बता दे कि, छत्तीसगढ़ क्रेडा सदस्य व ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल और विनोद अग्रवाल के कवर्धा स्थित बंगले समेत 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की थी। यह रेड की कार्यवाही पूरे 4 दिन तक चली हैं, जिसमें आयकर विभाग ने लगभग 04.15 करोड़ रुपए कैश व करोड़ों की कीमती सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं। विभाग ने रेड के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए हैं, जिसमें साफ-साफ टैक्स चोरी के सबूत पाए गए हैं।
ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल से मिले 4 करोड़ रुपये –
सूत्र बताते हैं कि क्रेडा सदस्य और ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल से करीब 4 करोड़ रुपए विभाग ने जब्त किए हैं। यही नहीं कन्हैया अग्रवाल के पास से कई कीमती सोने चांदी के जेवरात भी मिले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। वही आयकर विभाग के हाथ में टैक्स चोरी के लिए बनाए गए दस्तावेज भी लग गए हैं। इसकी जांच के बाद साफ हो जाएगा कि कितने का फर्जीवाड़ा इन्होंने किया है। वही, रेड की जांच खत्म होने के बाद आयकर विभाग अपने साथ सभी दस्तावेज लेकर निकल गई। वही पूरी कार्यवाही का पंचनामा भी बनाया गया।
ठेकेदार विनोद अग्रवाल के बंगले से मिला कैश –
वही, टैक्स चोरी के मामले में ठेकेदार विनोद अग्रवाल भी किसी से कम नहीं है। आयकर विभाग ने विनोद अग्रवाल के राजमहल कॉलोनी स्थित बंगले से करीब 1500000 रुपए कैश और लाखों का सोने चांदी का जेवर जब्त किया है। विनोद अग्रवाल इन सब चीजों का ब्यौरा नहीं दे पाए उनके पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला जिसके बाद विभाग ने इसे जप्त कर लिया। वही जानकारी मिली है कि जब्त किए गए गहने और कैश बैंक में जमा कराया गया है।
इलेक्ट्रानिक शो-रूम के ऊपर दफ्तर में दबिश –
बता दे कन्हैया अग्रवाल के बंगले में 11 मार्च की शाम रेड खत्म हो गई थी, इसके बाद आयकर विभाग ने अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर दबिश दी। टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी और अपने साथ नागपुर से कोडर लेकर आई थी, ताकि जो कुछ भी लैपटॉप से डिलीट किया गया हो उसे वापस लाया जा सके। इस रेड के दौरान किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं थी।
आपको बता दें कि यह एक बहुत बड़ी रेड की कार्यवाही है, जो छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ठेकेदारों के घर पर की गई। छत्तीसगढ़ में पहुंची आयकर टीम में इंदौर, उज्जैन, भोपाल के अफसर शामिल थे। इन अफसरों को भी नहीं पता था, कि उन्हें कहां पर रेड मारनी है। इसके साथ ही किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए भी कड़ी तैयारी की गई थी और टीम आर्म्स फोर्स अपने साथ लेकर पहुंची थी।
हालांकि अब आयकर विभाग अपना काम करके लौट चूंकि हैं, लेकिन व्यापारियों के यहां हुई इस रेड की चर्चा केवल शहर में ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है। देखना होगा कि विभाग की जांच में आखिर कितने का घपला सामने आता है। कुछ कुछ तो अभी ही साफ होने लगा है।