January 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 13 नक्सलियों की गिरफ़्तारी, माओवादियों के पास हथियार भी बरामद, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

1 min read
Spread the love

13 Naxalites arrested, weapons also recovered with Maoists, police got success like this

बीजापुर। बासागुड़ा, उसूर व आवापल्ली क्षेत्र से 13 नक्सलियों की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ्त में आए नक्सलियों वारंटी नक्सली भी शामिल है। नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बासगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.03.2022 को बासागुड़ा एंव केरिपु 168 बटालियन का संयुक्त बल एरिया डाॅमिनेशन पर बुड़गीचेरू की ओर निकली थी।

संयुक्त पार्टी द्वारा 9-10/03/2022 की दरम्याीन रात बुड़गीचेरू नाला के पास से 04 संदिग्ध को पकड़ा गया जो पुलिस पार्टी को देखकर बैग फेंक कर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस पार्टी द्वारा बैग की चेकिंग करने पर बैग में डेटोनेटर, काॅर्डेक्स वायर, पाईप बम, जमीन खोदने का औजार, बरामद हुआ।

पकड़े गये संदिग्धों से पुछताछ पर अपना नाम –

1. डोडी गुडडी(मिलिशिया सदस्य) पिता कोया उम्र 20 वर्ष, 2. माड़वी भीमा(डीएकेएमएस सदस्य ) पिता माड़वी कोसा उम्र 51 वर्ष, 3. ताती हुंगा (मिलिशिया सदस्य) पिता ताती सन्नू उम्र 45 वर्ष, 4. कड़ती हिडमा (मिलिशिया सदस्य) पिता कडती हिरिया उम्र 20 वर्ष सभी साकिनान पूवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा

पकड़े गये माओवादी में कड़ती हिड़मा थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक19.01.2020 को पेद्दागेलुर के जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटन की नीयत से आईईडी लगाने की घटना में शामिल होना पाया गया । इसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वांरट भी लंबित है ।

थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत थाना उसूर और केरिपु 196 की संयुक्त कार्यवाही में टेकमेटा और भुसापुर के मध्य जंगल से आईईडी के साथ 05 माओवादियों को पकड़ा गया पुछताछ पर अपना नाम:- 1. कुंजाम जोगा पिता लिंगा उम्र 33 वर्ष 2. मड़कम सुक्का पिता मड़कम हिड़मा उम्र 35 वर्ष 3. मड़कम मंगु पिता केशरिया उम्र 27 वर्ष साकिनान रेखापल्ली थाना बासागुड़ा 4. माड़वी राजू पिता हिड़मा उम्र 21 वर्ष साकिन जोनागुड़ा कमलापुर थाना उसूर 5. कुहरामी गंगा पिता भीमा उम्र 36 वर्ष साकिन स्कूलपारा मलेमपेंटा, थाना उसूर बताया गया । इनके कब्जे से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 250 ग्राम गन पावडर, काॅर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, जमीन खोदने का औजार (फावड़ा) बरामद किया गया ।

थाना आवापल्ली एवं केरिपु 168 की संयुक्त कार्यवाही में रायगुड़ा जंगल नाला के पास से आईईडी लगाते 04 माओवादियों को पकड़ा गया । जो पुछताछ पर अपना नाम 1. आंदा माड़वी पिता देवा माड़वी उम्र 35 वर्ष 2. माड़वी जोगा पिता माड़वी ध्रुवा उम्र 18 वर्ष, 3. माड़वी सुक्का पिता माडवी हिड़मा उम्र 30 वर्ष 4. सन्नी बारसे पति कोसा बारसे उम्र 30 वर्ष सभी साकिनान पूवर्ती जिला सुकमा बताये । मेमोरण्डम कथन के आधार पर इनके कब्जे से प्लास्टिक थैला में विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, अमोनियम नाइट्रेट, सेल, डेटोनेटर, स्वीच, जमीन खोदने का औजार बरामद हुआ ।

पकड़े गये 13 माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुडा, उसूर एवं आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *