January 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख के ईनामी माओवादी मारा गया ….

1 min read
Spread the love

Encounter between police and Maoists, Maoist rewarded with 3 lakhs was killed….

बीजापुर। जिले के नक्सल इलाके में एक बार फिर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ होने की ख़बर सामने आई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 लाख का इनामी माओवादी मार गिराया गया है। वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है। जवानों ने नक्सलियों के हथियार बरामद कर लिए हैं। फिलहाल सर्चिंग ओपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बीहड़ जंगली क्षेत्र कैका और मौसला के पास बताया जा रहा है। डीआरजी एवं सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही में 3 लाख का इनामी माओवादी (नेशनल पार्क एरिया कमिटी सदस्य/ सेंड्रा LOS डिप्टी कमांडर) रितेश पुनेम मारा गया।

इस दौरान माओवादी के कब्जे से जवानों ने हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर ली है। मृतक माओवादी जिला बीजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के हत्या, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल था। वहीं घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *