January 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | फंदे में लटकी मिली 14 साल की लड़की की लाश, हत्या-आत्महत्या की उलझन में पुलिस …

1 min read
Spread the love

The body of a 14-year-old girl found hanging in a noose, the police in the confusion of murder-suicide…

धमतरी। फंदे पर लटकी छात्रा की लाश देखकर सनसनी फैल गई। 14 वर्षीय छात्रा 8वीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना के वक्त वो घर में अकेली थी।

पूरा मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के गढडोंगरी के डुबानपारा की है। छात्रा की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या है, इस मामले में पुलिस जांच हर पहलू पर कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय मृतक छात्रा वंदना नेताम ग्राम गढ्डोंगरी के डुबानपारा में रहती थी। घटना के वक्त वंदना नेताम के पिता दिनेश नेताम, उसकी मां और भाई सभी बाहर गये हुए थे। घटना बुधवार की सुबह 10 से 3 बजे की बीच की बताई जा रही है। मृतिका कक्षा 8वीं की छात्रा थी और एग्जाम भी दे रही थी। आशंका है कि पेपर खराब होने की वजह से वो सुसाइड जैसे कदम उठा सकती है।

हालांकि परिवारवाले इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं। घटना के वक्त माता-पिता और बड़ा भाई काम से बाहर गए हुए थे, जबकि छोटा भाई स्कूल गया था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सूचना मिलते ही SI गेंदलाल साहू, महिला आरक्षक संतोषी और कॉन्स्टेबल कमलेश नेताम मौके पहुँचे और आगे की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *