January 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Election Result | 5 राज्यों में वोटों की गिनती जारी, 4 राज्यों में बीजेपी की बन रही सरकार, पंजाब में आम आदमी पार्टी का कमाल

1 min read
Spread the love

Counting of votes continues in 5 states, BJP is forming government in 4 states, Aam Aadmi Party’s amazing in Punjab

रायपुर। उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती को 4 घंटे पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जोड़ी फिर हिट होती दिख रही है। रुझानों में भाजपा 268 सीटों से पार पहुंच गई है यानी बहुमत के आंकड़े 203 से काफी ज्यादा।

सपा भी 122 के पार पहुंच गई है। तीसरे नंबर की पार्टी बसपा दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है। गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ और करहल से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं। पर, काशी विश्वनाथ सीट से भाजपा कैंडिडेट नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं।

यूपी, उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत –

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी आगे हैं। पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है।

बता दे कि विधानसभा चुनाव के रुझानों में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है। रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कमल खिलता हुआ दिख रहा है। जबकि, पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिख रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी 89 सीट पर आगे चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *