January 7, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

PRSU Time Table Released | अप्रैल से शुरू होगी पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा, ऑफलाइन ही होगा एग्जाम, टाइम टेबल जारी

1 min read
Spread the love

Pandit Ravi Shankar University exam will start from April, exam will be offline only, time table released

रायपुर। रविशंकर यूनिवर्सिटी का टाइम टेबल नए और पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार जारी किया गया है। पहला पेपर 16 अप्रैल शनिवार को होगा। परीक्षा के दौरान राज्य शासन या स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है तो भी परीक्षा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार होगी। प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्रों से लिए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ है। वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए करीब 1.82 लाख आवेदन मिले हैं। पिछली बार 1.47 लाख आवेदन मिले थे। वार्षिक परीक्षा में छात्र ज्यादा होने के कारण इस बार न सिर्फ कॉलेजों में ही केंद्र बनाए जाएंगे, बल्कि स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे।

कुछ वर्ष पहले तक रविवि की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के पहले-दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाती थी। पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई व प्रवेश का शेड्यूल बिगड़ा था। एडमिशन में देरी हुई इसलिए इस बार की वार्षिक परीक्षा अप्रैल से शुरू होगी।

विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक ऑफ लाइन परीक्षा में स्टूडेंट्स की सुविधा और कोराेना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

तीन पालियों में होगी परिक्षाएं –

परीक्षा की समय सारिणी के अनुसार निर्धारित केंद्रों में परिक्षाएं तीन पालियों में आयोजित होंगी। प्रथम पाली सुबह 7 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षाएं होंगी।

प्रथम पाली में बीएससी, होमसाइंस, बीसीए (नया व पुराना पाठ्यक्रम), बीएससी भाग 1, 2, 3 एवं बी.लिब एंड इंफरमेशन साइंस, बीपीआई भाग 1, 2, 3, 4 शामिल हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए पूर्व एवं अंतिम- इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी-अंग्रेजी, एमए, एमएससी- पूर्व/अंतिम-गणित शामिल है। पीजी डिप्लोमा इन- टूरिज्म एवं होटल, मैनेजमेंट, डीबीएम साइकोलॉजिकल गाइडेंस एवं काउंसिलिंग, डिप्लोमा इन- नेशनल गैंग्वेज सीधी, यूरोपियन एंड एशियन लैंग्वेज- इन इंग्लिश, फ्रैंच, एंड सर्टिफिकेट इन ट्रांसलेशन, वूमन लॉ एंड जेंडर जस्टिस, सीबीपीआर सर्टिफिकेट कोर्स इन इकोनॉमिट्रिस एंड मैथेमेटिकल इकोनॉमिक्स शामिल है।

परीक्षा द्वीतीय पाली में स्नातक स्तर –

बीएकॉम भाग 1 (नया पाठ्यक्रम), बीकाम भाग 2-3 (नया व पुराना पाठ्यक्रम)। स्नातकोत्तर स्तर- एमए पूर्व, अंतिम- दर्शनशास्त्र, भाषाविज्ञान, प्रा.भा. इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, संस्कृत समाजशास्त्र, लोकप्रशासन। एमकाम पूर्व/अंतिम- प्राच्य संस्कृत संकाय- शास्त्री (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, आचार्य पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध शामिल है।

परीक्षा की तृतीय पाली में स्नातक स्तर –

बीए भाग-1 (नया पाठ्यक्रम), बीए भाग 2-3 (नया व पुराना पाठ्यक्रम) शामिल है।

नोट – पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से आप टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *