January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | पुलिस की चौकस नजरों ने पकड़ा 350 किलों गांजा, 2 तस्करों को पकड़ने में मिली सफलता, करीब 70 लाख कीमत

1 min read
Spread the love

The watchful eyes of the police caught 350 kilos of ganja, success in catching 2 smugglers, worth about 70 lakhs

धमतरी। पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा हैं। ट्रक में 14 बोरियों में पैक कर गांजे को धमतरी के रास्ते खपाने कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस की चौकस नजरों से गांजा तस्कर बच नहीं पाये और 350 किलो गांजा पकड़ लिया हैं। बाजार में गांजा की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल, एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले में नशे के कारोबार और नशे के सौदागरों पर सख्ती के निर्देश दिये। इसी कड़ी में एएसपी निवेदिता पाल और नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। आज पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिये नशे के सौदागर बड़ी मात्रा में गांजा की खेप लेकर जा रहे हैं। वही, सूचना के आधार पुलिस ने सिहावा-बोराई मार्ग पर नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा, जिससे 350 किलो गांजा 14 बोरियों में मिली है। गांजे की कीमत करीब 70 लाख रुपये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *