Chhattisgarh | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में पेश किया तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट, विपक्ष ने कही ये बात
1 min readChief Minister Bhupesh Baghel presented the third supplementary estimate budget in the house, the opposition said this
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट सदन में प्रस्तुत किया। इस दौरान विपक्ष ने आसंदी से बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग की।
विपक्ष दल के सदस्यों ने कहा कि इस बात को लगातार उठाया जा रहा है कि बजट सत्र महज 13 दिन का रखा गया है। इस वजह से बहुत सारी विषयों पर चर्चा नहीं हो पा रही। विपक्ष का कहना है कोरोना के वजह से पहले भी दो वर्ष सदन की कार्यवाही बाधित रही है। इस पर आसंदी ने विचार करने का आश्वासन दिया, लेकिन असंतुष्ट विपक्ष ने सदन का बहिर्गमन कर दिया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।