November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Bhagalpur Blast | बम धमाके से थर्राया भागलपुर, पूरा मकान जमींदोज… 14 लोगों की मौत और 11 लोग जख्मी

1 min read
Spread the love

Bhagalpur trembled due to bomb blast, entire house was grounded… 14 people killed and 11 injured

भागलपुर। बिहार का भागलपुर गुरुवार की रात जोरदार धमाके से थर्रा उठा। ये धमाका बमों के फटने से हुआ। वही जिस घर में धमाका हुआ वो घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया।

इस जबरदस्त धमाके की आवाज शहर में काफी दूर तक सुनी गई। आसपास की जमीन तक हिल गई। पहले तो लोगों को ऐसा लगा कि भूकंप आया है, लेकिन जब धमाके थमे तो सबकुछ साफ हो गया। इधर धमाके की खबर मिलते ही डीआईडी और एसएसपी के साथ भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव-राहत का काम शुरू कर दिया गया।

भागलपुर के इस इलाके में हुआ धमाका –

ये खौफनाक बम ब्लास्ट तातारपुर थाना इलाके में हुआ। यहां के काजवलीचक यतीमखाना के पास एक इमारत में ये ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तगड़ा था था कि इमारत पूरी तरह से मिट्टी में मिल गई। इतना ही नहीं आस-पास के दो और घर तक जमींदोज हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि अलग-बगल के घरों में सो रहे लोग तक जख्मी हो गए। यहां तक कि तबाह हुए मकान के टुकड़े 250 मीटर से भी ज्यादा दूरी तक जाकर गिरे।

ब्लास्ट से जानमाल का भारी नुकसान –

इस विस्फोट में करीब 14 लोगों की मरने की सूचना है, जबकि लगभग 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम बनाने की बातें सामने आई है। धमाके की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी आवाज से करीब दो किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया और इसकी गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। धमाके की वजह से कई मकानों में लगे खिड़की के कांच टूटकर सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद एफएसएल की टीम के साथ डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी बाबूराम भी मौके पर पहुंचे गए।

इस धमाके की चपेट में आकर स्थानीय निवासी गणेश मंडल की मौत हो गई लेकिन उनकी बेटी पिंकी बाल-बाल बच गई। पिंकी ने बताया कि वो 9 बजे ही कोलकाता से आई थी और सबलोग खाने के बाद आराम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज हुआ और पूरा घर गिर गया। जिस रुम में पिंकी के पिता गणेश सोए थे वो पूरी तरह से तबाह हो गया और उसी के मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। घर की एक बुजुर्ग महिला की भी धमाके की चपेट में आकर मौत हुई है।

डीएम के मुताबिक दो लोगों की मौत –

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रात 2:30 बजे दिये बयान में बताया कि दो लोगों की मौत की सूचना है, आगे संख्या बढ़ भी सकती है और 7 लोग घायल हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक बारीकी से मामले की जांच की जा रही है। यहां आपको बता दें कि जिस मकान में धमाका हुआ है उस मकान में इससे पहले भी तीन बार धमाके हुए हैं। मकान में रहनेवाले लोग पटाखा कारोबारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *