January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Teacher Arrested In CG | छात्रा को दी प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी, संबंध बनाने के लिए किया मजबूर, और अब …

1 min read
Spread the love

The girl was threatened to fail in practical, forced to have a relationship, and now …

कोरिया। प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देकर छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षक अश्लील वीडियो और मैसेज भेजकर लगातार छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बना रहा था। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा 10वीं की छात्रा है। शर्मनाक ये घटना कोरिया के बैंकुठपुर की है। जानकारी के मुताबिक छात्रा ग्राम सलका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ती है।

28 फरवरी को छात्रा ने स्कूल के शिक्षक नैयर अंसारी की हरकत अपनी मां को बताई। छात्रा के मुताबिक नैयर क्लास 6वीं से उसे ट्यूशन पढ़ा रहे हैं, 2 महीने पहले से वो नीच हरकत पर उतर आये और मैसेज, फोटो और वीडियो भेजकर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगे। छात्रा ने जब इसके लिए मना किया तो शिक्षक ने धमकी दी कि अगर वो उनका साथ नहीं दी तो उसे पैक्टिकल में फेल कर देंगे।

छात्रा ने ये पूरी घटना अपनी मां को बताया, जिसके बाद छात्रा की मां ने अपने पति, देवर के साथ मिलकर स्कूल की प्राचार्य शशिवाला खलखो से इसकी शिकायत की। जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण के आरोपी मो नैयर अंसारी उम्र 42 वर्ष साकिन खुटहनपारा बैकुण्ठपुर को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *