Chhattisgarh | मसीहीजनों का 40 दिनी उपवासकाल बुधवार से शुरू, चर्चों में होगी विशेष आराधनाएं
1 min readChristians’ 40-day fasting period starts from Wednesday, special worship will be held in churches
रायपुर। मसीहीजनों का 40 दिनी उपवासकाल बुधवार से शुरू हो रहा है। भस्म बुधवार यानी ऐश वेडनेस-डे से इसकी शुरूआत होगी। इस मौके पर चर्चों में विशेष आराधनाएं होगी। अब प्रतिदिन संध्या घरों में प्रार्थना सभाएं होंगी। उपवासकाल में चर्चों या समाज में किसी भी तरह के समारोह, विवाह या अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे।
सेंट पॉल्स कैथेड्रल में छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स भस्म बुधवार की आराधना में प्रवचन देंगे। पादरी अजय मार्टिन संचालन करेंगे। उन्होंने प्रभु भोज का पवित्र संस्कार भी संपन्न कराएंगे। इसी तरह कैथोलिक चर्च में आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर स्पेशल वरशिप में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि घरेलू आराधनाओं के कार्यक्रम बनाए गए हैं वक्ता-संचालक तय कर दिए गए हैं। उनकी वर्कशाप भी मंगलवार को पादरी अजय मार्टिन, डीकन मार्कुस केजू डीकन अब्राहम दास, के खूटेंआदि ले चुके हैं। संयोजक दीपक गिडियन, डीकन अब्राहम दास, डीकन इस्माइल मसीह, मनीष दयाल, राजेश लिविंग्स्टन, समीर तिमोथी व टीम से पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं। राजधानी में सेंट मैथ्यूस चर्च, सीएनआई चर्च जोरा, सीएनआई चर्च नवा रायपुर खड़ंवा, ग्रेस चर्च, सेंट मेरीस चर्च टाटीबंध, भनपुरी कैथोलिक चर्च समेत करीब चार दर्जन चर्चों में भस्म बुधवार मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी कमेटी, संडे स्कूल, महिला सभा, युवा सभा के पदाधिकारियों समेत गिरजाघरों के प्रमुखजन भी शामिल होंगे।
उपवासकाल में ये प्रमुख तिथियां…
भस्म बुधवार : 2 मार्च
खजूर रविवार : 10 अप्रैल
दुख भोग सप्ताह : 11 अप्रैल
प्रभु भोज की स्थापना : 14 अप्रैल
गुड फ्राइडे : 15 अप्रैल
प्रार्थना दिवस : 16 अप्रैल
ईस्टर पर्व : 17 अप्रैल