Chhattisgarh | पहले चरण में जनजागरण व नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे, शराब बंदी को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा …
1 min readPublic awareness and de-addiction centers will be opened in the first phase, PCC Chief Mohan Markam said regarding the prohibition of liquor.
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार शराब बंदी की ओर अपना कदम बढ़ा रही हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है सरकार शराबबंदी के वादों को पूरा करने पर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा है कि इसी दिशा में कदम आगे बए़ाते हुए नशामुक्ति अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। मरकाम के मुताबिक हर गांव में भारत माता वाहिनी का गठन होगा। पहले चरण में दो हज़ार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में वाहिनी बनेगी।
02 हज़ार की जनसंख्या वाले करीब 10 हज़ार ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया जारी है। राज्य, जिलास्तर पर नोडल अफसरों की नियुक्ति हो चुकी है। वही मरकाम ने बताया कि ऐसे गांवों में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 15 बिस्तर वाले नशामुक्ति केंद्र की स्थापना होगी। लोगों को नशे की लत से छुड़ाने के लिए गांवों में नशा मुक्ति केंद्र और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। भारत माता वाहिनी का गठन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है।