November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CM’s Visit To CG | मुखिया भूपेश बघेल आम जनता से होंगे रूबरू, विधायकों के कामकाज का सीधा लेंगे फीडबैक, बजट के तुरंत बाद शुरू होगा दौरा

1 min read
Spread the love

Chief Minister Bhupesh Baghel will meet the general public, will take direct feedback on the functioning of the MLAs, the tour will start immediately after the budget

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के 03 साल पूरे कर लिए और अगले चुनाव की शुरुआती तैयारी भी तेज कर दी। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के दौरे में निकलने की तैयारी में है। इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में काम शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है, विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सीएम का यह दौरा शुरू हो सकता है। इस दौरे में CM प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से एक स्थान पर जरूर पहुंचेंगे और योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के साथ लोगों से विधायकों के बारे में फीडबैक भी लेंगे।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, कांग्रेस की सांगठनिक गतिविधियां तेज हैं। सदस्यता अभियान के साथ बूथ कमेटियों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। कांग्रेस की पिछली बैठक में ही मुख्यमंत्री जी ने कहा था, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और बजट सत्र के बाद वे एक-एक ब्लॉक, एक-एक विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। इस दौरान वे सरकार की योजनाओं और संगठन की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की जनता भी इंतजार कर रही है। 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के इस दौरे का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि इस दौरे से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।

चुनाव में विधायकों को जिताने का वादा –

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसम्बर को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 2023 के चुनाव पर बात हुई थी। उस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, विधायक अपने क्षेत्र में लोगों के बीच सक्रिय हैं। अगले चुनाव में उनको जिताकर लाने की जिम्मेदारी उनकी है। मुख्यमंत्री ने उसी बैठक में कहा था, वे हर विधायक के क्षेत्र में जाएंगे।

बजट की बात सीधे जनता तक –

बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री का यह प्रवास बजट सत्र के तुरंत बाद होना है। ऐसे में बजट की घोषणाओं और योजनाओं को मुख्यमंत्री सीधे जनता के बीच ले जाएंगे। इस दौरान संबंधित क्षेत्र को बजट में मिली योजना-परियोजना पर भी बात केंद्रित होगी। इस साल केंद्रीय बजट के बाद भाजपा ने देश भर में मंत्रियों को भेजकर बजट की जानकारी दी थी। यह भी कुछ हद तक वैसी ही कोशिश होगी।

स्थानीय विधायकों के बारे में जनता की राय भी जानेंगे –

बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री का प्लान इस तरह बनाया जा रहा है, वे प्रत्येक जिले में एक रात रुक सकें। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास होगा, जनसभा होगी और समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम होगा। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से मुलाकात और संगठन की समीक्षा का काम भी साथ-साथ चलता रहेगा। इस दौरे में मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक के बारे में लोगों से फीडबैक मेें लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *