January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Transfer | रायगढ़ तहसीलदार का ट्रांसफर, विवाद के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अब इनके हाथों होगी कमान …

1 min read
Spread the love

Raigad Tehsildar’s transfer, after the dispute, the collector issued an order, now he will be in command …

रायगढ़। वकील और तहसीलदारों के बीच चल रहे विवादों के चलते कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार रायगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल का तबादला कर दिया गया है। वही धरमजयगढ़ के तहसीलदार को रायगढ़ जिले का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है। वही रायगढ़ में राजस्व विभाग की ज़िम्मेदारी भोज कुमार डहरिया संभालेंगे।

छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है। लेकिन इस बार एक नए मामले ने शहर को सुर्ख़ियों में डाल दिया था। जिले में तहसील कार्यालय में जमकर बवाल हो गया था। ये बवाल कुछ इस हद तक बढ़ गया था की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। दरअसल तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारियों और वकीलों के बीच ये विवाद हुआ था।

जमीन के नामांतरण कराने को लेकर मामला शुरू हुआ और मार पीट तक बढ़ गया। इस मामले में बात करने पर जिले के कुछ वकीलों ने बताया की पहले तो तहसीलदार ने धक्कामुक्की शुरू की जिसके बाद परिसर में सभी लोग एक जगह इकठा हो गए। नायब तहसीलदार भी बीच बचाव करने आए थे, जिन्हें भी पीट दिया गया था। इस घटना से नाराज होकर वकीलों ने हड़ताल का एलान किया और पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी थी।

कहा से शुरू हुआ मामला –

रायगढ़ के एसडीएम कार्यालय में कर्मचारी और वकील आपस में गाली गलोच कर मारपीट करने लगे थे, दरअसल रायगढ़ जिले के अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा अपने न्यायालय कामों को लेकर एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार से अपनी केस की पैरवी करने के लिए गए हुए थे लेकिन तहसीलदार और वकील के साथ पैरवी के दौरान आपसी विवाद हो गया।

मामला इतना बढ़ गया कि तहसीलदार के कर्मचारी और वकील आपस में मिलकर लड़ाई झगड़ा करने लगे। मामला बढ़ने के बाद एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी काम बंद कर अपनी सुरक्षा और वकीलों पर कार्यवाही करने के बाद काम शुरू करने की बात कह कर कार्यालय में ताला जड़ दिया तो वही वकील संघ भी कर्मचारियों से विवाद को लेकर गलती तहसीलदार सुनील अग्रवाल का कहना था कि उनका व्यवहार वकीलों के प्रति हमेशा से गलत रहा है। विवाद तहसीलदार की ओर से शुरू की गई थी जिस कारण ऐसा विवाद उत्पन्न हुआ।

सड़क पर उतर कर वकीलों ने किया था आंदोलन –

आपको बता दे तहसीलदार और वकीलों के बीच कोर्ट परिसर में जब मार पीट का मामला सामने आया था, जिसके बाद वकीलों ने सडक पर उतारकर आन्दोलन किया था और न्यायलय के सभी कम काज बंद कर दिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *