January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BIG BREAKING | शिक्षक की हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम ?, एसपी ने कही यह बात

1 min read
Spread the love

Teacher murdered, Naxalites committed the crime?, SP said this

बीजापुर। शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या कर लाश जंगल में फेंके जाने की घटना सामने आई है। शिक्षक की हत्या में नक्सलियों के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।

पूरा घटनाक्रम नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के पाताकुटरू का है। बताया जा रहा है कि कुटरू क्षेत्र में पोटाकेबिन मे शिक्षक अनिल चिडियम की पोस्टिंग थी। आज दोपहर शिक्षक अनिल चिडियम का पाताकुटरू के पास अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से मारकर कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद शिक्षक की लाश को जंगल में फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी जैसे गांव के लोगों को मिली क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस पूरे हत्याकांड में नक्सलियों के हाथ होने की स्थानीय लोग जता रहे हैं।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस इस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। वही शिक्षक की हत्या में नक्सलियों के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

इस पूरे मामले पर जब बीजापुर एसपी कमल लोचन से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने शिक्षक की हत्या नक्सलियों द्वारा किए जाने की बात से इनकार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक शिक्षक का किसी महिला के साथ संबंध होने की बात सामने आई है। जिससे यह पूरी वारदात आपसी रंजिश और अवैध संबंध का हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हत्या की वारदात में जो भी आरोपी शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद एसपी ने कही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *