November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raid In CG | 50 टन चोरी का कोयला जब्त, मौका पाकर भाग निकले तस्कर, काले कारोबार के लिए चर्चित यह दो नाम …

1 min read
Spread the love

50 tons of stolen coal seized, smugglers escaped after getting a chance, these two names famous for black business …

कोरबा। कोरबा में माइनिंग विभाग की टीम ने देर रात छापामार कार्रवाई कर 50 टन चोरी का कोयला समेत एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पकड़े गये कोयले की कीमत लाखो में बताई जा रही है, जिसे तस्कर जिले की खदानों से चोरी कर दूसरे राज्यों में खपाया करते थे।

कोल माफियाओं में मचा हड़कंप –

बताया जा रहा है माइनिंग विभाग ने जिस अवैल कोल स्टाक पर कार्रवाई की है। वह प्रहलाद सिंह और विशाल सिंह नामक कोल तस्करो का है, जो कि जिले से चोरी का कोयला दूसरे राज्यों में खपाने का काम करते है। माईनिंग की इस रेड के बाद एक बार फिर कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

स्टॉक जमा कर बाहर भेजने की साजिश –

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल अवैध कारोबार और माफिया राज के सख्त खिलाफ है। ऐसे में कोरबा जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ कलेक्टर रानू साहू ने सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दे रखे है। बताया जा रहा है हरदीबाजार क्षेत्र के मलगांव में बड़े पैमाने पर कोयले का स्टाक जमा कर बाहर भेजे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर देर रात ही माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की और मौके से 50 टन कोयला के साथ ही कोयला परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।

मौका पाकर भाग निकले तस्कर –

बताया जा रहा है कि माइनिंग की टीम को दखते ही कोयला तस्कर मौके से भाग निगले। खनिज विभाग की माने तो जप्त कोयले की कीमत 2 लाख रूपये से अधिक है। सूत्रों की माने तो हरदीबाजार के रैकी सहित मलगांव क्षेत्र में प्रहलाद सिह, विशाल सिंह सहित गुल्लू यादव नामक कोयला तस्कर सिंडिकेट बनाकर इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहे है। ग्रामीणो के जरिये एसईसीएल दीपका खदान से कोयला चोरी करवाने के बाद प्रहलाद सिंह का गिरोह चोरी के इस कोयले को यूपी और बंगाल में मोटी कीमत में खपाते है।

काले कारोबार के लिए चर्चित लोगों पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद –

इस गिरोह की जानकारी मिलने के बाद खनिज विभाग ने जिस तरह से देर रात छापामार कार्रवाई की है, उससे कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस कार्रवाई के बाद अब हरदीबाजार क्षेत्र में कोयले के काले कारोबार के लिए चर्चित प्रहलाद सिंह और उसके सिंडिकेट साथियों के खिलाफ भी जल्द कानूनी कार्रवाई की उम्मींद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *