GP Singh In Mekahara | निलंबित एडीजी जीपी सिंह की जेल में तबियत खराब, पुलिस लेकर आई मेकाहारा …

Suspended ADG GP Singh’s health deteriorated in jail, police brought Mekahara…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित एडीजी जीपी सिंह को उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि यहां उनका जनरल चेकअप कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि IPS जीपी सिंह पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं। उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जीपी सिंह जेल में स्किन में खुजली और आंखों में दर्द की शिकायत कर रहे थे। साथ ही उन्हें भयंकर बैक पेन की शिकायत भी हो रही है। अब क्या उन्हे मेकाहारा में भती कराया जाएगा या जनरल चेकअप और दवाइयां देकर वापस जेल भेजा जाएगा यह थोड़ी ही देर में पता चल जाएगा।